विकासनगर, जुलाई 19 -- मूसलाधार बारिश से जौनसार बावर क्षेत्र में ग्रामीण कई समस्याओं से जूझ रहे हैं। कई गांवों के ग्रामीणों का शहर और बाजारों से संपर्क कटने से दुश्वारियां बढ़ गई हैं। लोगों को रोजमर्रा का सामान खरीदने के लिए भी कई किमी की पैदल दूरी नापनी पड़ रही है। शनिवार को भी क्षेत्र के सात मोटर मार्गों पर यातायात ठप रहा। मार्ग बंद होने के चलते किसानों को रोजमर्रा का सामान भी पीठ पर ढोना पड़ रहा है। बंद मार्ग खोलने को संबंधित विभागों ने मौके पर जेसीबी लगाई हुई है। रोजाना बारिश के कारण पहाड़ दरकने से जौनसार बावर में लोगों का जनजीवन प्रभावित होना शुरू हो गया है। शनिवार को चकराता-लाखामंडल मोटर मार्ग, आरा-अष्टी मार्ग, ग्वांसा पुल-कोटा-म्यूंडा मार्ग, गौराघाटी-मानथात-लावड़ी मोटर मार्ग, नाड़ा मार्ग, पंजिया मार्ग और डिमिच मोटर मार्ग पर यातायात ठ...