विकासनगर, जनवरी 11 -- जनजातीय क्षेत्र में पारंपरिक फसलें और अखरोट, दालों, मोटे अनाज को भारत सरकार के पौधा किस्म और कृषक अधिकार संरक्षण प्राधिकरण द्वारा लैब से टेस्ट कर नामकरण समेत किसानों को प्रमाण पत्र दिए गए। कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी वैज्ञानिक ने बताया कि क्षेत्र के किसान सूरज प्रकाश निवासी ओली, चकराता को अखरोट की जौनसारी अखोड़ व संदीप तोमर समाल्टा, सहिया को राजमा की बल्दी राजमा किस्म के लिए पंजीकरण कर प्रमाण पत्र दिए। कृषि विज्ञान केंद्र ढकरानी देहरादून के प्रभारी वैज्ञानिक डॉ. अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि 2024 में जनजाति प्रक्षेत्र में पारंपरिक प्लांट और दाल, अखरोट, अदरक, गागली, झंगोरा, रागी कोदा, चैंणी, कोणी और तिल राजमा आदि फसलों के नमूने एकत्र किए गए थे। इनको भारत सरकार के पौधा किस्म और कृषक अधिकार संरक्षण प्राधिकरण नई दिल्ली...