उत्तरकाशी, नवम्बर 30 -- नगर पालिका बड़कोट के तत्वाधान में आयोजित सात दिवसीय रवांई शरदोत्सव सांस्कृतिक, पर्यटन विकास मेले के अंतर्गत तीसरी सांस्कृतिक संध्या में जौनसारी लोक गायक अज्जू तोमर और हिमाचली गायक अजय चौहान की जोड़ी ने अपने रंगारंग कार्यक्रमों से धूम मचा दी। लोक गायक अज्जू तोमर और अजय चौहान ने हाय महेंदी ये... पहाड़ी गाने से अपनी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत की, जिसके बाद एक साथ ओ बांकी चंदरा याद राख्या गला मेरी.., नाटी रा चस्का बुरा.., मुके त आदत बुरी पड़ी पिऊंआ बोतला खड़ी-खड़ी.., लोकारी धियाणी गोई आयी मेरी द्युड़ी न आई.. सहित दर्जनों गानों से दर्शकों को खूब मनरंजन कराया तथा खचाखच भरे पांडाल में सैकड़ों की संख्या में पहुंचे दर्शकों ने कुर्सियां छोड़ रंगारंग जौनसारी गानों पर नाचते रहे। मेले में रविवार से वालीबॉल, कब्बडी व रस्सा कस्सी क्...