विकासनगर, मई 8 -- सोशल मीडिया में एक महिला पर जौनसारी और गोर्खाली समाज की महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए लोगों ने आक्रोश जताया। जौनसारी समाज के लोगों ने कालसी गेट सुरेश शहीद स्मारक तिराहे पर जमकर प्रदर्शन किया। चेतावनी दी कि अगर जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होती है तो शनिवार को विकासनगर के डाकपत्थर चौराहे पर प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि सोशल मीडिया पर जिस प्रकार की अभद्र टिप्पणी जौनसारी और गोर्खाली समाज की महिलाओं पर की गई है, उससे समाज को धक्का लगा है। आरोपी के खिलाफ पांच दिन पहले तहरीर दी जा चुकी है, लेकिन अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई। टिप्प्णी के माध्यम से जौनसारी महिलाओं का अपमान किया गया है। कहा कि अगर जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया तो जौनसारी समाज बड़ा आंदोलन करेगा। शनिवार ...