विकासनगर, सितम्बर 14 -- लगातार हो रही बारिश से बंद होते मोटर मार्ग जौनसार बावर, पछुवादून के बाशिंदों के लिए परेशानी का सबब बन गए हैं। कई दिनों तक सड़कें बंद रहने से लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है। जबकि कई गांवों में ग्रामीण संपर्क मार्ग भी ध्वस्त हो गए हैं। सबसे अधिक दिक्कत स्कूल जाने वाले बच्चों, बुजुर्गों और बीमार मरीजों को झेलनी पड़ रही है। क्षतिग्रस्त सड़क और पैदल मार्गों से गुजरते हुए छोटे बच्चे अक्सर चोटिल हो जाते हैं। परिवार के बड़े सदस्य बच्चों को स्कूल तक छोड़ने और लेने जा रहे हैं, बावजूद बच्चों के चोटिल होने का खतरा बना रहता है। वहीं, मरीजों को स्वास्थ्य केंद्र ले जाना भी मुश्किल साबित हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि हर साल बरसात में उन्हें इसी तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन जिम्मेदार कभी इस समस्या का स...