जमशेदपुर, जुलाई 2 -- जमशेदपुर। टाटानगर से गुजरने वाली शालीमार गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस अब हमेशा के लिए उत्तर प्रदेश के जौनपुर स्टेशन होकर ही चलेगी। दक्षिण पूर्व रेलवे जोन ने 3 महीने पूर्व ट्रायल के तौर पर बनारस के बाद शालीमार गोरखपुर एक्सप्रेस को जौनपुर होकर चलने का आदेश दिया था। नए मार्ग पर ट्रेन को यात्री मिलने से ट्रेन का डायवर्सन हमेशा के लिए हो गया है। मालूम हो कि टाटानगर अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस को भी रेलवे ने कुछ महीने पूर्व ही उत्तर प्रदेश के कई स्टेशनों पर बनारस के बाद ठहराव दिया था। यात्री सुविधा में रेलवे ने चक्रधरपुर मंडल और टाटा हावड़ा मार्ग में कई ट्रेनों का ठहराव बढ़ाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...