वाराणसी, नवम्बर 28 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। केराकत (जौनपुर) कोतवाली क्षेत्र के मुफ्तीगंज में बुधवार रात चंदुआ (सिगरा) से बरातियों को लेकर गई कार खाई में गिर गई थी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी। गुरुवार को एक ही मोहल्ले से तीन अर्थियां उठीं। परिजनों के विलाप से माहौल गमगीन हो गया। विवाह गीत की जगह मोहल्ले में सिसकियां गूंजने लगीं। चंदुआ निवासी राकेश कुमार की शादी मुफ्तीगंज में बुधवार को थी। इसमें शामिल होने के लिए मोहल्ले के लोग एवं रिश्तेदार गए थे। इसमें चंदुआ छित्तूपुर सब्जी मंडी के बड़े आढ़ती 45 वर्षीय सुनील सोनकर उर्फ बबलू भी थे। अन्य मृतकों में मोहल्ले के ही 42 वर्षीय राजू और 25 वर्षीय श्यामलाल हैं। हादसे के बाद राजू के परिजन रात में ही उसे लेकर निजी अस्पताल पहुंचे, जबकि सुनील सोनकर एवं श्यामलाल के परिजन जिला अस्पताल के ट्राम...