आजमगढ़, जुलाई 2 -- बरदह, हिन्दुस्तान संवाद। जौनपुर में चलती ट्रेन से कूदने से युवक की मौत हो गई। दूसरे दिन मंगलवार को उसका शव घर पहुंचने पर कोहराम मच गया। परिजनों ने देर शाम जौनपुर के रामघाट पर शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। बरदह थाना क्षेत्र के इसहाकपुर गांव निवासी 45 वर्षीय चिंतामणि राजभर सोमवार को दिल्ली जाने के लिए घर से जौनपुर सिटी स्टेशन गए थे। परिजनों का कहना है कि सुहेलदेव एक्सप्रेस के बजाए गलती से मरुधर एक्सप्रेस में सवार हो गए। ट्रेन खुलने के बाद उन्हें पता चला। जिसके बाद वे चलती ट्रेन से कूद गए। इससे उनकी मौत हो गई। सोमवार की देर रात घटना की जानकारी होने पर परिवार के लोग जौनपुर पहुंचे। परिजन शव लेकर मंगलवार की शाम घर पहुंचे। शव आते ही परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी प्रभावती देवी समेत परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वे तीन भ...