कानपुर, जुलाई 16 -- जौनपुर से अगवा 15 साल की किशोरी को राजधानी एक्सप्रेस से आरपीएफ ने बरामद कर लिया। पीड़िता के पिता शाहगंज पुलिस को साथ लेकर मंगलवार को आरपीएफ पोस्ट सेंट्रल पहुंचे। बेटी उनकी सुपुर्दगी में दे दी गई। सोमवार को प्रयागराज कंट्रोल रूम से सेंट्रल स्टेशन पर सूचना दी गई कि डिब्रूगढ़ राजधानी से अपहरणकर्ता एक किशोरी को दिल्ली ले जा रहे हैं। सेंट्रल पर सूचना मिलने ही आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक एसएन पाटीदार फोर्स के साथ प्लेटफार्म पर पहुंच गए। मंगलवार तड़के जैसे ही ट्रेन आई तो कोचों में छानबीन शुरू कर दी। बी-6 कोच में किशोरी दरवाजे के पास सिकुड़ी बैठी थी। हुलिए के आधार पर उसे जीआरपी थाने लाया गया। पूछताछ में किशोरी ने बताया कि वह शाहगंज के रानीमऊ की रहने वाली है। छानबीन पर पता चला कि पिता ने बेटी के अगवा होने की रिपोर्ट शाहगंज थाने में...