टिहरी, मई 10 -- जौनपुर विकासखंड मुख्यालय थत्यूड़ में जौनपुर विकास मंच की एक बैठक संपन्न हुई। बैठक मे सर्वप्रथम पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना के द्वारा पाकिस्तान के आतंकवादी शिविरों को मिसाइल हमले से नष्ट करने पर और आतंकवादियों को मार गिराने पर भारतीय सेना के पराक्रम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन मे किए गए सर्जिकल स्ट्राइक पर अपना आभार प्रकट किया। कहा कि हमें अपनी सेना और प्रधानमंत्री पर गर्व है। इस अवसर पर बैठक में श्याम सिंह चौहान, खेमराज भट्ट, जयेंद्र बिजलवाण, रमेश लेखवार, रविंद्र रावत, चैतराम आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...