नई दिल्ली, फरवरी 20 -- यूपी के जौनपुर में भीषण सड़क हादसों में नौ लोगों की मौत हो गई। वाराणसी- सुल्तानपुर हाईवे पर बदलापुर थाना क्षेत्र के सरोखनपुर गांव के पास बुधवार की रात करीब डेढ़ बजे से लेकर 3:30 बजे के बीच हुए तो सड़क हादसों में दिल्ली और झारखंड के नौ लोगों की मौत हो गई। दोनों घटनाओं में कुल मिलाकर 40 से अधिक लोग घायल हैं। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर से जिला अस्पताल भेजा गया। जहां से 6 को ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। मृतकों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने जौनपुर में हुए सड़क हादसे में मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। सीएम योगी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के ...