नई दिल्ली, फरवरी 20 -- यूपी के जौनपुर में भीषण सड़क हादसों में नौ लोगों की मौत हो गई। वाराणसी-सुल्तानपुर हाईवे पर बदलापुर के सरोखनपुर के पास पहले डिवाइडर से सूमो टकरा गई। मौके पर पांच की मौत हो गई। सभी काशी विश्वनाथ दर्शन कर अयोध्या जा रहे थे। वहीं से 300 मीटर पहले खड़े ट्रक से एक बस टकरा गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। दोनों हादसों में 29 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...