आजमगढ़, फरवरी 4 -- आजमगढ़, संवाददाता। निजामाबाद थाना क्षेत्र के मोलनापुर गांव निवासी नौ लोग कार से प्रयागराज महाकुम्भ स्नान के लिए गए थे। घर लौटते समय सोमवार की सुबह जौनपुर जनपद में कार सड़क के किनारे खड़ी रोजवेज के बस में पीछे से टकरा गई। जिससे एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गई। जबकि हादसे में नौ अन्य श्रद्धालु घायल हो गए। घटना के बाद से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हैं। घायलों का उपचार चल रहा है। निजामाबाद थाना क्षेत्र के मोलनापुर गांव निवासी अभिषेक चौरसिया अपनी कार से परिवार के नौ लोगों के साथ प्रयागराज महाकुम्भ स्नान करने गए थे। स्नान करने के बाद रविवार की रात में ही वापस घर के लिए चल दिए। सोमवार की सुबह लगभग छह बजे जैसे ही जौनपुर के पास पहुंचे, तभी कार अनियंत्रत होकर सड़क किनारे खड़ी रोडवेज की बस में पीछे से टकरा गई। दुर्घटना के बाद घायलों ...