आजमगढ़, अगस्त 14 -- मिल्कीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। पवई थाना क्षेत्र के गोधना गांव निवासी महिला की मंगलवार की शाम जौनपुर जनपद में हुई दुर्घटना में मौत हो गई। हादसे में उसके साथ गए चार लोग घायल हो गए। महिला वाराणसी से दवा लेकर घर लौट रही थी। उसकी मौत की सूचना मिलने पर गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। पवई थाना क्षेत्र के गोधना गांव निवासी 56 वर्षीया गेना देवी पत्नी इंदल मंगलवार को दवा लेने के लिए वाराणसी गई थी। उसके साथ गांव के चार अन्य लोग भी थे। सभी लोग दवा लेने के बाद रोडवेज की बस से मंगलवार की शाम घर लौट रहे थे। जौनपुर जनपद के खेतासराय थाना क्षेत्र के गुरैनी पेट्रोलपंप के पास सामने से आ रही ट्रक ने रोडवेज बस में टक्कर मार दी। जिससे गेना देवी की मौत हो गई थी। उसके साथ लौट रहे गांव के चार लोगों सहित 17 लोग घायल हो गए थे। महिला की दो बेटियां ...