वाराणसी, फरवरी 20 -- -मृतकों में तीन रोहतक (हरियाणा) और छह हजारीबाग (झारखंड) के निवासी -वाराणसी-सुल्तानपुर हाईवे पर बदलापुर के सरोखपुर गांव के पास हादसे -डिवाइडर से टकराकर पलटी एसयूवी, झारखंड निवासी थे सभी सवार -खड़े ट्रक से टकराई बस, रोहतक के एक ही परिवार के तीन मरे जौनपुर, कार्यालय संवाददाता। वाराणसी-सुल्तानपुर हाइवे पर बदलापुर थाना क्षेत्र के सरोखनपुर गांव के पास बुधवार रात दो भीषण सड़क दुर्घटनाओं में नौ लोगों की मौत हो गई। 42 लोग घायल हैं। सभी को जिला अस्पताल ले जाया गया। छह लोगों को गंभीर हालत में वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है। मृतकों में तीन रोहतक (हरियाणा) और छह हजारीबाग (झारखंड) के निवासी थे। पहली घटना रात करीब डेढ़ बजे हुई। झारखंड के हजारीबाग से 11 लोग एसयूवी से वाराणसी गए थे। बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के बाद रात में ही...