नई दिल्ली, मई 30 -- यूपी के जौनपुर के बक्सा थाना क्षेत्र स्थित शंभूगंज बाजार के पास शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। बदलापुर से जौनपुर की ओर आ रही एक प्राइवेट बस की स्टेयरिंग फेल हो जाने की वजह से अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 घायल है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। राहत-बचाव कार्य शुरू कराया गया। सभी घायलों को नैपेड़वा सीएचसी भेज गया। घायलों में 15 की हालत गंभीर है। जिला अस्पताल रेफर किए गए हैं। वहीं पुलिस ने हादसे वाली बस को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राइवेट बस बदलापुर के घनश्यामपुर से जौनपुर के लिए 55 सवारियों को लेकर चली थी। शुक्रवार की सुबह करीब 9 बजे बस शंभूगंज बाजार के पास पहुंची थी। इस बीच प्राइवेट बस की अचानक स्टेयरिंग फेल हो जाने की वजह से अनियंत्रित होकर पलट...