जौनपुर, नवम्बर 28 -- जौनपुर, संवाददाता प्रतिबंधित कफ सिरप मामले में अमित सिंह टाटा के घर शुक्रवार की देर शाम पुलिस ने छापेमारी की। घर की गहन तलाशी के बाद परिवार के लोगों से भी पूछताछ की। सीठूपुर स्थित पैतृक आवास पर सुरेरी थाना की पुलिस की कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तलाशी में कोई ठोस सबूत नहीं मिले। बताते चलें कि अमित सिंह टाटा की एक दिन पहले लखनऊ से गिरफ्तारी हुई थी। नशीली दवा के मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल का वह करीबी है। शुभम जायसवाल के सउदी भाग जाने की सूचना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...