जौनपुर, जनवरी 9 -- जलालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के महिमापुर ग्रामीण मार्ग पर बीते शुक्रवार को हुई सड़क दुर्घटना में एक किशोर की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हाइवे जाम कर जमकर तोड़फोड़ की थी। घटना के सिलसिले में पुलिस ने गुरुवार को उप निरीक्षक प्रदीप कुमार की तहरीर पर 31 ज्ञात और 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार महिमापुर गांव निवासी 14 वर्षीय अमित उर्फ टिंकू पुत्र अनिल उर्फ कारिया ट्रक की चपेट में आने से घायल हो गया था, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को हाइवे पर रखकर करीब आधे घंटे तक मार्ग जाम किया। इस दौरान बीबनमऊ गांव के पास आक्रोशित ग्रामीणों ने रोडवेज बस को तीन तरफ से घेरकर जमकर तोड़फोड़ की। बस के भीतर सवार यात्री अपनी जान बचाने के लिए चीखते-चिल्लाते रहे, लेकिन ग्राम...