मुजफ्फर नगर, नवम्बर 19 -- क्षेत्र का गांव सोरम निवासी खिलाड़ियों ने जौनपुर में आयोजित 49वी जूनियर स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप में हिस्सा लेकर अपनी प्रस्तुति दर्ज कराते हुए कबड्डी प्रतियोगिता में जीत हासिल कर परचम लहराया। क्षेत्र के खिलाड़ियों ने जौनपुर में आयोजित 49 सी जूनियर स्टेट कबड्डी प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अपना जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए गौतम बुद्ध नगर की टीम को 45-12 के अंतर से हराकर फाइनल कप पर अपना कब्जा जमाया। सेमीफाइनल में खिलाड़ियों की टीम ने बागपत को 27-23 अंकों से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया था। इस दौरान खिलाड़ी निशांत अर्णव बालियान और प्रियांशु ने प्रतियोगिता के दौरान उत्कृष्ट खेल दिखाते हुए जीत हासिल की। ओलंपिक संघ के शहर सचिन मास्टर रामपाल सिंह व अशोक बालियान ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...