जौनपुर, दिसम्बर 3 -- जौनपुर, कार्यालय संवाददाता। नशीले कफ सिरप कारोबार के मास्टरमाइंड शुभम जायसवाल के पिता भोला प्रसाद जायसवाल को जौनपुर पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी में है। इसके लिए यहां की पुलिस सोनभद्र पुलिस से समन्वय बना रही है। एक-दो दिन में इसकी औपचारिकता करायी जाएगी। भोला और शुभम दोनों जौनपुर कोतवाली में दर्ज कोडियुक्त कफ सिरप मामले में आरोपी हैं। दोनों का मुकदमें में नाम भी है। कोडिनयुक्त कफ सिरप के मामले में जौनपुर के औषधि निरीक्षक ने कुछ दिन पहले करीब दो दर्जन से अधिक फर्मों की जांच की थी। उसमें पता चला कि 14 फर्मों ने मिलकर करीब साढ़े 42 करोड़ रुपये का कारोबार अवैध रूप से किया। इस मामले में औषधि निरीक्षक की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने 21 नवंबर को जौनपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया। मुकदमें में 12 फर्मों के 12 संचालक और वार...