जौनपुर, अगस्त 11 -- मछलीशहर, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर गांव निवासी एक युवक की गुजरात के बड़ौदा में काम के दौरान छत से गिरकर मौत हो गई। घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो उनमें कोहराम मच गया। परिवार के लोगों ने हत्या का आरोप लगाया है। गांव निवासी 30 वर्षीय सुरेश बिंद पुत्र धनीशंकर बिंद बड़ौदा गुजरात में रहकर रोजी-रोटी के लिए वेल्डिंग का काम करता था। रविवार की शाम घर पर लगभग चार बजे फोन से सूचना मिली कि कंपनी में काम के दौरान सुरेश टीनशेड पर से गिर गया और उसकी मौत हो गई। परिवार के लोगों ने बताया कि बड़ौदा में ही कुछ रितेदार भी रहते हैं। घटना की जानकारी जब रिश्तेदारों को दी गई तो वह लोग वहां पहुंचे जहां सुरेश काम करता था। पता चला कि कंपनी के मालिक ने खुद अभिभावक बनकर शव का पोस्टमार्टम करवा दिया। मृतक के पिता धनीशंकर ने कहा...