हिन्दुस्तान संवाददाता, मई 28 -- यूपी में जौनपुर के जफराबाद थाना क्षेत्र के नेवादा अंडरपास के समीप सोमवार की रात में हुए ट्रिपल मर्डर में कुल पांच आरोपियों के होने की जानकारी पुलिस को मिली है, जिसमें से दो नामजद पलटू राम नागर और उसका दामाद पकड़ा जा चुका है। एक नामजद पलटूराम का पुत्र गोलू फरार है। इसके अलावा भी दो अन्य लोगों के नाम की जानकारी पुलिस को हुई है। हालांकि अभी पुलिस इसपर काम कर रही है। पुलिस का दावा है कि काफी चीजें पता चली हैं। जल्दी ही घटना का खुलासा होगा। घटना का खुलासा करने और आरोपियों की गिरफ्तारी में कॉल डिटेल प्रमुख आधार बनेगी। मोहम्मदपुर कांध गांव के निवासी लालजी और उनके दो पुत्रों गुड्डू तथा यादवर की उनके कारखाने में हथौड़े से मारकर हत्या कर दी गयी थी। मामले में मृतक गुड्डू की पत्नी सरिता ने जगदीशपुर निवासी पलटू राम नागर...