जौनपुर, अगस्त 30 -- बरदह, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के बरौना गांव निवासी युवक की शुक्रवार रात में जौनपुर में हुई दुर्घटना में मौत हो गई। परिवार के घटना की सूचना मिलने पर कोहराम मच गया। वह गांव के पूर्व प्रधान का भतीजा था, घटना की सूचना मिलने पर परिवार के लोग जौनपुर पहुंचे। बरदह थाना क्षेत्र के बरौना गांव निवासी पूर्व प्रधान रामु गौतम का भतीजा 20 वर्षीय मनीष गौतम पुत्र स्व. रामकृष्ण जौनपुर शहर में एक निजी अस्पताल में कंपाउंडर का काम करता था। शुक्रवार को रात में वह स्कूटी से घर लौट रहा था। जौनपुर जनपद के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के जौनपुर-आजमगढ़ मार्ग पचहटिया बाजार धर्म काटा के पास पहुंचने पर पीछे से आ रहे डीसीएम ने टक्कर मार दी। जिससे मनीष गौतम की मौके पर ही मौत हा गई। परिवार में घटना की जानकारी मिलते ही कोहराम मच गया। सूचना मिलने के बाद पर...