जौनपुर, सितम्बर 19 -- जौनपुर, कार्यालय संवाददाता। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने शुक्रवार को जिला अस्पताल समेत कई स्थानों का निरीक्षण किया। अफसरों संग बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा की। जिला अस्पताल में निरीक्षण के दौरान मरीज के बेड पर तकिया न मिलने पर उन्होंने सीएमएस को जमकर फटकार लगाई। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक सुबह लखनऊ से सीधे पुलिस लाइन हेलीपैड पर पहुंचे। यहां से ट्रांजिट हॉस्टल गए। निर्माणाधीन जिला कारागार और डिजाइन देखने के साथ ही मजदूरों से संवाद किया। मजदूरों ने शौचालय न होने की बात कही तो उन्होने एक सप्ताह के भीतर इसे बनवाने के लिए कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए। इसके बाद वह जिला अस्पताल पहुंचे। यहां एक-एक कक्ष का करीब 20 मिनट में निरीक्षण किया। मरीजों से बात की। कहीं तकिए नहीं थे तो कहीं अलग अलग रंग की बेडशीट मिलने पर वह नाराज ...