जौनपुर, नवम्बर 19 -- जौनपुर, संवाददाता। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के अधीन आने वाले जौनपुर जंक्शन पर खराब पड़े 40 सीसीटीवी कैमरों को ठीक कराने के लिए रेलवे के अफसरों ने निर्णय ले लिया है। संबंधित अफसरों से पूछताछ के बाद निविदा कराने की रणनीति बनायी गई है। उम्मीद है कि इसी महीने के अंत तक निविदा कराकर कैमरा ठीक कराने की कार्यवाही की जाएगी। वर्ष 2022 में निर्भया फंड से लगे 40 सीसीटीवी कैमरों को करीब डेढ़ साल से खराब पड़े होने के मुद्दे को आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान' ने प्रमुखता से उठाया। यात्री सुरक्षा और रेलवे संपत्ति की निगरानी में आने वाली बाधा से जुड़े इस मुद्दे को जनप्रतिनिधियों ने भी उठाया। राज्यसभा सदस्य सीमा द्विवेदी ने रेलव मंत्री अश्विनी वैष्ण और जौनपुर के सांसद बाबू सिंह कुशवाहा ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को कैमरे के संबंध में पत्र भ...