जौनपुर, नवम्बर 13 -- जौनपुर, संवाददाता करीब 60 लाख की आबादी वाले जनपद जौनपुर का प्रमुख रेलवे स्टेशन 'जौनपुर जंक्शन' जो भंडारी स्टेशन के नाम से भी जाना जाता हैं। करीब 36 जोड़ी यात्री गाड़ियों के संचालन और 1200 से अधिक यात्रियों के आवाजाही से गुलजार रहने वाले इस स्टेशन पर यात्री सुरक्षा का संकट है। यहां करीब तीन साल पहले लगाए गए 40 सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े हैं। यह स्थिति तब है जब देश की राजधानी दिल्ली में लाल किला मेट्रो के पास कुछ ही दिन पहले धमाका हुआ। करीब सौ साल पहले बने जौनपुर जंक्शन पर यात्रियों की सुविधा के लिए कुल पांच प्लेटफार्म बनाए गए हैं। यहां से मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, हैदाराबाद सहित देश के विभिन्न हिस्सों में यहां से एक्सप्रेस, सुपरफास्ट ट्रेनों का संचालन किया जाता है। रेलवे के अधिकारियों की मानें तो 36 जोड़ी ट्रेनों स...