वाराणसी, जनवरी 10 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। जौनपुर में खाद्यान्न घोटाले के मामले में ईओडब्ल्यू वाराणसी की टीम ने शुक्रवार को तत्कालीन कोटेदार को गिरफ्तार किया। आरोपी कोटेदार जौनपुर के जफराबाद थाना क्षेत्र के बाबूपुर निवासी हीरालाल मौर्य को उसके निवास स्थान से पकड़ा। निरीक्षक सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि जौनपुर में साल 2004 से 2005 के बीच राज्य सरकार की ओर से संचालित सम्पूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना अन्तर्गत सरकोनी ब्लॉक के विभिन्न गावों में क्षेत्र पंचायत अंश से नाली निर्माण, खड़ंजा निर्माण, पटरी मरम्मत, सम्पर्क मार्ग पर मिट्टी कार्य, सीसी रोड और पुलिया निर्माण कार्य प्रस्तावित था। काम में लगे मजदूरों को कार्य के बदले खाद्यान्न (चावल) वितरित किया जाना था। इस संबंध में वर्ष 2012 में जलालपुर थाने में केस दर्ज है। बीडीओ, ब्लॉक प्रमुख, सचिव...