जौनपुर, नवम्बर 21 -- जौनपुर, कार्यालय सवांददाता। कोडीनयुक्त कफ सिरप के कारोबार में जौनपुर का भी नाम सामने आया है। यहां के 12 कारोबरियों ने अलग-अलग फर्मो के माध्यम से करीब 18 लाख 90 हजार बोतल जानलेवा सिरप मार्केट में खपा डाला। अभिलेखों की जांच पड़ताल के दौरान हुई जानकारी के बाद औषधि विभाग ने सभी फार्मो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए जौनपुर कोतवाली में तहरीर दी है। औषधि निरीक्षक खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन रजत कुमार ने बताया कि उपायुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के निर्देश पर जांच की गई। पता चला कि 12 फर्मो के जरिये कारोबारियों ने विभाग द्वारा जारी औषधि विक्रय अनुज्ञप्ति का दुरूपयोग कर कोडीनयुक्त औषधियों को अधिक मुनाफा कमाने और सदोष लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से बिना किसी चिकित्सकीय परामर्श के विधिक औपचारिकताओं को पूर्ण किये बि...