जौनपुर, जुलाई 19 -- जफराबाद। क्षेत्र के हौज तिराहा कजगावं रोड के पास शनिवार को पुलिस ने एक व्यक्ति को 34 पुड़िया गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया। मुखबिर की सूचना पर चौकी प्रभारी राधेश्याम सिंह मय हमराहियों के उक्त स्थान पर पहुंच गए। वहां मौजूद एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने उसे पकड़ लिया। उसके पास से गांजा बरामद हुआ। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम राकेश कुमार पुत्र स्वर्गीय बालकिशुन निवासी अलीनगर नईबस्ती थाना अलीनगर जनपद चंदौली बताया। फिलहाल वह हौज छावनी गांव में मुकेश चौहान के मकान में किराये पर रहता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...