जौनपुर, मार्च 10 -- रामनगर। विकास खण्ड के उसराव स्थित सार्वजनिक पूर्व माध्यमिक विद्यालय के मैदान में आयोजित विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में कई प्रदेशों के पहलवानों ने अपने-अपने दांव पेंच दिखाए। कुश्ती का शुभारंभ पूर्व विधायक डॉ.हरेन्द्र प्रसाद सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रविन्द्र नाथ सिंह ऊर्फ पप्पू रघुवंशी ने पहलवानों का हाथ मिलवाकर किया। पहली कुश्ती जौनपुर के सुनील पहलवान व जम्मू के पहलवान राकेश के बीच हुई। सुनील ने राकेश पहलवान को पटकनी दी। अजगरा वाराणसी के अनुराग पहलवान ने अयोध्या के राजकुमार को परास्त किया। गोरखपुर के अंगद पहलवान और धरमापुर के राज बहादुर की कुश्ती बराबर पर रही। नंदी नगर के धीरज ने सुल्तानपुर के कमलाकर की कुश्ती बराबर देखी गई। वहीं 21 हजार की कुश्ती में कानपुर के उमा पहलवान ने हरियाणा के राजू को पटखनी दी। ईदरीश पह...