जौनपुर, मई 17 -- जफराबाद, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के समोपुर खुर्द गांव के पास शुक्रवार की रात बाइक से धक्का लगने से नाराज मनबढ़ों ने एक युवक को पीटने के बाद गोली भी मार दी। संयोग था की गोली युवक की कोहनी को छिलते हुए निकल गयी। प्राथमिक उपचार के बाद युवक को जिला अस्पताल भेजा। डाक्टरों ने अपनी रिपोर्ट में गोली लगने का जिक्र किया है। जबकि पुलिस नहीं मान रही है की गोली लगी है। पुलिस ने मारपीट के आरोप में तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के तलाश में जुटे होने का दावा कर रही है। जलालपुर क्षेत्र के मसऊदपुर (कबूलपुर) गांव निवासी बाबुल गौड़ पुत्र अवधेश गौड़ अपने एक मित्र के साथ बाइक से बाजार से वापस लौट रहा था। उसी समय उनके बगल के गांव बनवारीपुर (बिगही) गांव निवासी एक युवक की बाइक में उसकी बाइक से धक्का लग गया। इसी बात को लेकर विवाद हो ...