नई दिल्ली, जुलाई 23 -- अजय देवगन की फिल्म दृश्यम में जिस अंदाज में मर्डर करके शव को दफनाया गया था। ठीक उसी अंदाज में जौनपुर निवासी विजय चौहान की हत्या मुंबई के नालासोपारा में उसकी पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर कर दी। तीन टुकड़ों में काटकर हत्या के बाद शव घर में दफन किया। फिर टाइल्स लगाकर ऊपर से बेड और चारपाई लगा दी। उसी पर पत्नी सोती रही। शव तीन टुकड़ों में बरामद हुआ। पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने विजय की पत्नी की बेवफाई की पोल खोली। उन्होंने कहा कि पांच दिन पहले तुम्हारी भाभी मजदूर खोज रही थी। कोई काम कराना था क्या। उसके बाद से शक गहरा गया। महाराष्ट्र पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी महिला और उसके प्रेमी को पुणे से हिरासत में ले लिया है। जौनपुर कोतवाली क्षेत्र के अभयचंद्र पट्टी गांव निवासी 32 वर्षीय पुत्र विजय चौहान की शादी आठ साल पूर्व ...