जौनपुर, अप्रैल 23 -- जौनपुर,संवाददाता। शर्की शासनकाल से ही शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी रहा जौनपुर एक बार फिर सूर्खियों में है। मंगलवार को जारी यूपीएससी के परीक्षा परिणाम में जिले से एक छात्रा और चार छात्रों ने बाजी मारी। रिजल्ट घोषित होने के बाद सोशल मीडिया से लेकर चट्टी चौराहे पर इनकी सफलता को लेकर चर्चा होती रही। सफल प्रतियोगियों के घर, परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। सफल हुए होनहारों में कई मौजूदा समय में किसी न किसी सरकारी नौकरी में हैं। मेधावियों ने बताया कि सोशल मीडिया से दूर रहकर, धैर्य के साथ मेहनत किए और सफलता मिली। आस्था ने पहले प्रयास में पाई सफलता चंदवक: डोभी क्षेत्र के कुशहां कनौरा गांव की आस्था सिंह पुत्री बृजेश कुमार सिंह ने अपने पहले प्रयास में 61वां स्थान हासिल किया है। वह इस समय हरियाणा में बतौर पीसीएस अधिकारी तैनात हैं...