जौनपुर, अक्टूबर 7 -- केराकत, हिन्दुस्तान संवाद। केराकत कोतवाली क्षेत्र के पसेवा गांव में सोमवार की रात सौ रुपये लेन देन में विवाद हो गया। एक युवक ने दूसरे को पीटकर मार डाला। विवाद 100 रुपये की शराब लाने को लेकर हुआ था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार, पसेवा गांव निवासी 45 वर्षीय अरविंद चौहान अपने परिचित अलगू राम को शराब लाने के लिए 100 रुपये दिए थे। आरोप है कि अलगू शराब नहीं लाया। जब अरविंद ने अपने पैसे वापस मांगे तो बात बढ़ गई और कहासुनी होने लगी। इस दौरान अलगू ने आपा खो दिया और अरविंद की लात-घूंसों से बेरहमी से पिटाई कर दी। मारपीट के दौरान अरविंद के सिर में गंभीर चोट लग गई। वह मौके पर ही गिर पड़ा और तड़पने लगा। परिजन उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केराकत ले गए जहां चिकित्सकों ने हालत नाज़ुक देख जिला चिकित्सालय...