अयोध्या, मई 17 -- अयोध्या संवाददाता। जिला कारागार में तैनात एक महिला आरक्षी का शव शनिवार को दूसरी पहर उसके सरकारी आवास में फंदे से लटका मिला है। सीढ़ी लगा कर खिड़की से देखने के बाद मामले की जानकारी हुई और फिर इसकी सूचना पुलिस तथा मृतका के परिवार वालों को दी गई। महिला वार्डेन के परिजन जनपद पहुंच गए हैं और पुलिस ने एफएसएल की टीम बुला साक्ष्य संकलन कराया है। परिवार की मौजूदगी में दरवाजा तोड़वा शव को फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया है। बताया गया कि मूलरूप से जौनपुर जिले के सरपतहा थाना क्षेत्र स्थित अरसिया गांव निवासी महिला जेल वार्डेन शांति यादव (28) पुत्री पृथ्वीराज यादव जिला कारागार के सामने स्थित तीन मंजिला महिला आरक्षी निवास के प्रथम तल स्थित कमरे में रहती थी। वर्ष 2021 बैच की यह महिला जेल वार्डेन यहीं पर तैनात थी और दोपहर 12 बजे ...