जौनपुर, मई 18 -- जौनपुर। दो दिन पहले जलालपुर थाना क्षेत्र में पुलिस कर्मियों को कुचलने के प्रयास के मामले का पुलिस खुलासा भी नहीं कर सकी थी कि शनिवार की रात करीब 12 बजे नाकेबंदी के दौरान पशु तस्करों ने पिकअप से चंदवक थाने के एक दीवान को कुचलकर मार डाला। घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। घटना के बाद जिले भर में पिकअप वाहनों पर कार्यवाही के लिए जगह-जगह नाकेबंदी की गई लेकिन अब तक आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। पशु तस्करों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शनिवार की रात में बृहद अभियान चलाया गया। इसी दौरान जानकारी मिली कि वाराणसी की तरफ से आजमगढ़ की ओर एक पिकअप लेकर कुछ पशु तस्कर जा रहे हैं। चंदवक थाने की पुलिस ने पिकअप को पकड़ने के लिए कई जगह नाकेबंदी कर दी। लेकिन हौसला बुलंद पशु तस्कर अपनी पिकअप 80 से 100 की स्पीड में भगाते रहे। डो...