जौनपुर, नवम्बर 9 -- सिंगरामऊ (जौनपुर)। हिन्दुस्तान संवाद थाना क्षेत्र के कछौरा गांव में शनिवार शाम एक हृदय विदारक हादसे में बालिका की तालाब में डूबकर मौत हो गई। सात वर्षीय शिवांशी पुत्री अजय उक्त गांव निवासी समर बहादुर के यहां अपने ननिहाल में एक शादी समारोह में शामिल होने आई थी। खेलते-खेलते वह बगल स्थित तालाब के किनारे चली गई, जहां अचानक पैर फिसल जाने से वह तालाब में गिर गई। साथ खेल रहे अन्य बच्चों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। परिजन आनन-फानन में तालाब के किनारे जाकर खोजबीन में जुट गए, काफी देर बाद ग्रामीणों की मदद से बच्ची का शव तालाब से बाहर निकाला गया।घटना की सूचना मिलते ही सिंगरामऊ पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना से पूरे परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...