जौनपुर, नवम्बर 13 -- जौनपुर, संवाददाता। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के यूजी और पीजी की परीक्षाएं 18 नवंबर से शुरू होंगी। जिसको लेकर जौनपुर, गाजीपुर में परीक्षा केंद्र की सूची तैयार कर दी गई है। जबकि नए कॉलेजों को परीक्षा केंद्र से बाहर कर दिया गया है। वहीं पर प्रबंधकों ने परीक्षा केंद्र बनाने को लेकर भेदभाव का भी आरोप लगाया है। जौनपुर और गाजीपुर के स्नातक, परास्नातक की बीए, बीएससी, बीकॉम, एमए, एमएससी, एमकाम की करीब साढ़े पांच सौ कॉलेज की परीक्षाएं 18 नवंबर से शुरू होंगी। जिसके लिए परीक्षा केंद्र की सूची तैयार कर ली गई है। नए कॉलेजों को परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया है। जिसमें सबसे सर्वाधिक विधि कॉलेज समेत डेढ़ दर्जन कॉलेज शामिल हैं। कई कॉलेज प्रबंधकों ने यह आरोप लगाया है कि परीक्षा केंद्र नियमानुसार नहीं बनाया जा रहा है। जिसमे...