जौनपुर, अक्टूबर 10 -- नौपेड़वा (जौनपुर), हिन्दुस्तान संवाद। हैदरपुर गांव (तेजीबाजार) में गुरुवार शाम इंजेक्शन लगने से आठ साल के बच्चे की मौत हो गई। इससे भड़के लोगों ने आगजनी और तोड़फोड़ की। उन्होंने इंजेक्शन लगाने वाले मेडिकल स्टोर संचालक देवी प्रसाद के घर में घुसकर कार और बाइक फूंक दी। बक्शा-तेजीबाजार-लोहिंदा मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया। एएसपी, सीओ और एसओ बक्शा, सिकरारा, बदलापुर सहित चार थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस अधिकारियों और पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने नाराज लोगों को समझाकर मामला शांत कराया। मेडिकल स्टोर संचालक समेत दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। हैदरपुर गांव (तेजीबाजार) निवासी शिवपूजन यादव के आठ साल के बेटे युग यादव ने बुधवार सुबह आठ बजे पेटदर्द की शिकायत की। उसे परिजन लेकर डॉ. अजय के हैदरपुर बाजार स्थित क्...