जौनपुर, मई 21 -- मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर), हिन्दुस्तान संवाद। मुंगराबादशाहपुर थाना परिसर में मंगलवार दोपहर दो बजे जब्त कर रखे गए पटाखों में आग लग गई। कई धमाकों से लोग दहल उठे। धुएं के गुबार से आस-पास का इलाका अंधेरे में डूब गया। आग से परिसर में खड़ी तीन दर्जन से अधिक बाइकें और चार कारें जलकर राख हो गईं। फायर ब्रिगेड ने घंटों बाद आग पर काबू पाया। मुंगराबादशाहपुर थाना के कैंपस में पीछे साइड दुर्घटना में क्षतिग्रस्त और सीज वाहन खड़े थे। कुछ दिनों पहले भारी मात्रा में पटाखा भी बरामद किया गया था। पुलिसकर्मियों ने पटाखों को इन्हीं वाहनों के पास रख दिया था। मंगलवार दोपहर अचानक आग लगने से पटाखों में विस्फोट हो गया। धमाके और धुएं से आसपास के लोग सहम गए। विस्फोट की वजह से कोई वहां नहीं जा पा रहा था। आस-पास के दुकानदारो और पुलिस के जवान किसी तरह बुझ...