जौनपुर, नवम्बर 26 -- जौनपुर, कार्यालय संवाददाता। केराकत कोतवाली क्षेत्र के मुफ्तीगंज के पास बुधवार रात सवा 10 बजे एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी मृतक वाराणसी कैंट क्षेत्र के रहने वाले थे। जानकारी के अनुसार कार में कुल पांच लोग सवार थे। वे वाराणसी से केराकत क्षेत्र में एक बरात में शामिल होने जा रहे थे। रास्ते में अचानक वाहन का नियंत्रण बिगड़ गया और कार सड़क किनारे खाई में पलट गई। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल जौनपुर भेजा। जहां उनका इलाज चल रहा है। तीनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस घट...