बगहा, अक्टूबर 29 -- मझौलिया। जौकटिया पंचायत के वार्ड-15 गछली टोला में मंगलवार को विवाद और विरोध का माहौल बन गया। व्रतियों ने अतिक्रमण के विरोध में प्रदर्शन करते हुए प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की। छठ व्रतियों ने बताया कि यह जमीन पूर्वजों के समय से छठ पूजा स्थल के रूप में उपयोग की जाती रही है, लेकिन गांव के ही एक व्यक्ति ने गैरमजरूआ जमीन पर कब्जा कर अर्घ्य देने से रोका गया। ग्रामीणों ने कहा कि इस संबंध में पहले भी अंचल अधिकारी से शिकायत की गई थी और वाद संख्या 17/23-24 के तहत मामला लंबित है। कई बार अंचलाधिकारी एवं पुलिस प्रशासन ने स्थल का निरीक्षण किया, लेकिन अभी तक कोई ठोस समाधान नहीं निकला। बताया गया कि बीते 23 अक्टूबर को छठ घाट की सफाई के दौरान दोनों पक्षों के बीच विवाद और मारपीट की घटना भी हुई, जिसके बाद स्थिति तनावपूर्ण बन गई थी...