नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- पुणे और पिंपरी चिंचवड़ नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में फ्रेंडली फाइट होने जा रही है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के ऐलान के बाद अब डिप्टी सीएम अजित पवार भी इसपर सहमति जता रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीएम ने जो कहा वो फाइनल है। महाराष्ट्र में मुंबई समेत 29 नगर निकायों के लिए चुनाव 15 जनवरी को होगा और मतों की गिनती 16 जनवरी को की जाएगी। राज्य निर्वाचन आयोग ने सोमवार को शेड्यूल की जानकारी दी है। पवार ने कहा, 'अगर मुख्यमंत्री ने ऐसा कहा है, तो ध्यान से सोच समझकर कहा होगा। महाराष्ट्र में भाजपा के सबसे बड़े नेता मुख्यमंत्री हैं। वह जो भी कहेंगे, वो फाइनल होगा।'क्या बोले थे फडणवीस फडणवीस ने सोमवार को कहा कि भाजपा और शिवसेना आगामी नगर निकाय चुनावों में अधिकतर स्थानों पर एक साथ चुनाव ...