पटना, नवम्बर 19 -- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में महागठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी लालू यादव की आरजेडी का बेहद बुरा हाल रहा। 25 सीटों पर राजद सिमट गई। तेजस्वी यादव जरूर अपने सीट बचाने में सफल रहे। वहीं लालू परिवार में भी घमासान मचा हुआ है। अपने साथ हुई बदसलूकी के बाद लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने राजनीति और परिवार से नाता तोड़ लिया है। उन्होने तेजस्वी के करीबी संजय यादव और रमीज नेमत पर गंभीर आरोप लगाए। इस बीच एक बार फिर तेजस्वी के बड़े भाई तेज प्रताप ने तेजस्वी समेत राजद पर तंज कसा है। तेज प्रताप ने कहा कि ये तो सिर्फ़ 20 दिन का ही कमाल है। अगर मैं पूरे बिहार में घूमता तो इसी बार राजद पांच सीट पर आ जाती । हम लोग 44 सीटो पर लड़े थे वहां आरजेडी को मात्र 5 सीट ही मिली। बिहार की जनता समझ चुकी है कि राजद अब लालू जी की विचारधारा वाली पार्टी नहीं रह...