पटटना, जून 26 -- बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राजद के युवराज तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है कि उन्हें जनता एक मौका दे तो जो बीस सालों में नीतीश कुमार नहीं कर पाए वह मात्र बस महीनों में कर के दिखाएंगे। पटना बापू सभागार में आयोजित छात्र युवा सांसद में तेजस्वी याजव ने युवाओं के बीच कलम का वितरण किया। विधानसभा चुनाव से पहले राजद नेता ने राज्य की युवा पीढ़ी से बड़े-बड़े वादे किए। चुटकी लेते हुए बीजेपी प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि लंकापति रावण भी अपनी जनता को झूठे सपने दिखाता था। इनकी चालाकी को बिहार के युवा समझते हैं। पटना के बापू सभागार में युवा राजद की ओर से गुरुवार को छात्र युवा संसद का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि तेजस्वी यादव ने शिरकत की। इस दौरान तेजस्वी यादव ने संसद में जुटी भीड़ और बिहार की जनता से बड़े-बड़े वायदे ...