सीवान, अगस्त 30 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल के क्षेत्र में मेजर ध्यानचंद के योगदानों को स्मरण करते हुए उनके तैलचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत शुक्रवार को हुई। मौके पर खेल के क्षेत्र उनके महत्वपूर्ण योगदानों को याद किया गया। मेजर ध्यानचंद्र को स्मरण कर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद खिलाड़ियों, शारीरिक शिक्षकों व वरिष्ठ नागरिकों ने योग का अभ्यास किया। योग में ताड़ासन, तिर्यक ताड़ासन व कटी चक्रासन प्राणायाम का अभ्यास किया गया। इसके बाद 5 किलोमीटर दौड़ का आयोजन किया गया। इसमें वीएम हाई स्कूल, एनसीसी समेत कई अन्य सरकारी स्कूलों के छात्रों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के अगले चरण में खेल दिवस के अवसर पर खेल भवन में में प्रथम स्थान देवांक कुमार मध्य विद्यालय हरदिया ने...