नई दिल्ली, मई 31 -- भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर जयपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए नड्डा ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर, सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक ने यह स्पष्ट कर दिया है कि भारत अपनी सुरक्षा से समझौता नहीं करेगा। उन्होंने कहा, "अगर कोई हमारी तरफ आंख उठाएगा, तो उसे घर में घुसकर जवाब दिया जाएगा। चार दिन में पाकिस्तान ने घुटने टेक दिए।" नड्डा ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि आज देश खुद को सुरक्षित महसूस कर रहा है और यह मोदी जी के नेतृत्व की वजह से संभव हुआ है। एयरपोर्ट से नड्डा सीधे मदन मोहन मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MNIT) पहुंचे, जहां उन्होंने विवेकानंद लेक्चर थिएटर कॉम...