पटना, सितम्बर 2 -- जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा ने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर सीधा हमला बोला है। कहा कि जो स्वयं जमानत पर बाहर हैं वे दूसरों को नैतिकता का पाठ पढ़ा रहे हैं। तेजस्वी जी, बिहार हंस रहा है आपके ऊपर। मंगलवार को सोशल मीडिया एक्स पर उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर टिप्पणी करने को लेकर तेजस्वी को घेरा। अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा कि तेजस्वी जी, आपने जिनके पास बैठ कर गवर्नेंस का ककहरा सीखने की कोशिश की, लेकिन सीख नहीं पाये, उन्हीं पर नकल का इल्जाम लगा रहे हैं? श्री वर्मा ने कहा कि विडंबना तो ये है कि नीतीश जी को अपशब्द कह रहे हैं जो ना केवल खुद बल्कि उनका परिवार भी चार्जशीटेड मिनिस्टर है। जो स्वयं जमानत पर बाहर हैं वे दूसरों को नैतिकता का पाठ पढ़ा रहे हैं। तेजस्वी जी, बिहार हंस रहा है आपके ऊपर।

हिंदी हिन्दु...