कानपुर, दिसम्बर 14 -- केशवपुरम पार्क आवास विकास कल्याणपुर में चल रही शिव महापुराण कथा के समापन दिवस रविवार को आचार्य योगेश अवस्थी योगीराज महाराज ने कहा कि जब भोलेनाथ का विवाह हुआ तो माता पार्वती को ब्राह्मणी ने अच्छा उपदेश दिया। कहा, हर स्त्री को पतिव्रता होना चाहिए। जो स्त्रियां पतिव्रता होती हैं उसे साक्षात गंगा समझना चाहिए। आचार्य ने कहा कि पतिव्रता स्त्री के दर्शन करने से ही गंगा दर्शन का फल प्राप्त हो जाता है। कथा में भगवान श्री कार्तिकेय का जन्मोत्सव मनाया गया और श्री गणेश की कथा सुनाई गई। आचार्य ने बताया कि जिसे भगवान शिव को हृदय में नहीं बसाया, उसे कभी मोह माया से शांति नहीं मिलती है। उन्होंने कहा कि जिसने शिव को धारण कर लिया उसकी जिंदगी भर की व्यथा चली जाती है। जब कथा हृदय में जाएगी तो व्यथा अपने आप चली जाती है। कथा में महाभारत क...