संवाददाता, जुलाई 7 -- यूपी के शाहजहांपुर के एक छात्र ने सोमवार को लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात कर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। उसने कहा कि सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ करने पर स्थानीय पुलिस ने उसे थाने बुलाकर 20 हजार रुपये वसूले और हवालात में भी बैठाया। यह पूरा मामला शाहजहांपुर के अल्हागंज थाना क्षेत्र के मऊ गांव के रहने वाले छात्र तालिब से जुड़ा है। तालिब इंटर का छात्र है और अपने पिता के साथ जरदोजी के काम में हाथ बंटाता है। सोमवार को वह लखनऊ में सपा मुखिया अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचा था। इस दौरान उसने पुलिस की कथित ज्यादती की बात उठाई। तालिब ने बताया कि कुछ दिन पहले उसने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था। जिसमें कहा गया था, "जो अखिलेश यादव से टकराएगा, वह रेला जाएगा।" इस वीडियो के वायर...